भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 16 हजार नए मामले, 138 लोगों की मौत

 

 

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 11,799 लोग इस वायरस से ठीक हुए वहीं, 138 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन ताजा मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल केस 1 करोड़, 10 लाख, 46 हजार, नौ सौ चौदह हो हए हैं।

इसके अलावा इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 1 करोड़, 7 लाख, 38 हजार, पांच सौ एक पहुंच गया है, जबकि इस वायरस के कारण 1 लाख 56 हजार सात सौ पांच लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में फिलहाल कोरोना के 1 लाख, 51 हजार, सात सौ आठ केस एक्टिव हैं।

इसके अलावा अब तक 1 करोड़, 26 लाख, 71 हजार, एक सौ तिरेसठ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा चुका है।

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। देश के कई राज्यों में कोरोना बीते कुछ दिनों में वायरस के मामलों में तीव्र गति से वृद्धि देखने को मिली है। पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए सख्ती की जा रही है।

वहीं अगर बात विश्व पटल कोरोना के मामलों की की जाए तो दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 करोड़, 25 लाख, 34 हजार, तीन सौ तिरानवे पहुंच गई है। वहीं, इस बीमारी से अबतक 24 लाख, 97 हजार 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने गुरुवार सुबह ये ताजा आंकड़े जारी किये हैं।

Shares