मुख्यमंत्री  चौहान ने नसरुल्लागंज पहुंचे किया पौधारोपण, क्रिकेट भी खेले

https://fb.watch/3O4SPuJLvo/

 

https://fb.watch/3O4wHXK4-O/

नसरूल्लागंज में चल रहे रोजगार उत्सव के समापन अवसर पर
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान नसरूल्लागंज पहुंचे
दिव्यांगों को प्रदान किये ट्रायसायकिल एवं श्रवण यंत्र
सीहोर 21 फरवरी 2021,
मुख्यमंत्री  चौहान ने नसरुल्लागंज पहुंचते ही महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज पहुंचते ही स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातक महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया । इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पौधारोपण किया । मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा नर्मदा जयंती पर लिए गए संकल्प के अनुसार प्रतिदिन पौधारोपण किया जा रहा है । आज महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए, इनमें शीशम, करंज और पुत्रजीवक आदि पौधे शामिल हैं ।
इसके बाद वे सर्वप्रथम वे रोजगार मेला देखने पहुंचे । रोजगार मेला स्थल पर उन्होने मेले में सम्मिलित हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की, वहीं रोजगार की तलाश में आये युवाओं से भी बात कर उनकी होसला अफजाई की । इसके बाद वे प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे जहां 24 विभागों द्वारा जनकल्याण्कारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस अवसर पर चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी उनके साथ थी। मुख्य मंत्री ने सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थिति अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में चर्चा भी की । उन्होने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा लगाई गई लकड़ी के खिालोनों की प्रदर्शनी को ध्यान पूर्वक देखा। ज्ञात हो कि सीहोर जिले से एक जिला एक उत्पाद के लिए लकडी के खिलोंनों का चयन किया गया है।
जिला पुरातत्व पर्यटन विभाग सीहोर के केलेण्डर व बुकलेट का विमोचन
मुख्य मंत्री  चौहान ने प्रदर्शनी स्थल पर जिला पुरात्त्व पर्यटन एवं सांस्कतिक परिषद, सीहोर के केलेण्डर एवं बुकलेट का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्यांगों को प्रदान किये ट्राइसायकिल एवं श्रवण यंत्र
इस अवसर पर मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल के बाहर 7 दिव्यांगो को ट्राइसाकिल एवं श्रवण यंत्र प्रदाय किये। दिव्यांग हितग्राही शोभा बाई पति  अशोक केवट निवासी रानीपुरा, अशोक पिता  रमेश निवासी ग्राम रानीपुरा को ट्राईसायकल प्रदाय की गई। वहीं शिवलाल पिता  कुन्जीलाल ग्राम चीच, रानी पति लवेन्द्र ग्राम गोपालपुर, गोरा बाई ग्राम झाली, सीताराम ग्राम सीगांव, संगीता बाई पति श्री शिवप्रदसाद नगर परिषद नसरूल्लागंज, कमल सिंह पंवार ग्राम जोगला को डिजीटल श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया ।

Shares