नयी दिल्ली, 10 फरवरी सरकार नेशनल फर्टिनाइजर्स लि. (एनएफएल) में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री पेशकश के जरिये बेचेगी। शेयर बिक्री प्रबंधन के लिये मर्चेन्ट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की गयी हैं।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक अधिसूचना में कहा कि बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि दो मार्च है।
मौजूदा बाजार भाव पर कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने को करीब 400 करोड़ रुपये मिलेंगे।
एनएफएल का शेयर बुधवार को बीएसई में 2.33 प्रतिशत मजबूत होकर 41.80 पर बंद हुआ।
सरकार की कंपनी में 74.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-सितंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 198 करोड़ रुपये था। एनएफएल का गठन 1974 में हुआ और उसके कर्मचारियों की संख्या 3,339 है। कंपनी के फिलहाल पांच गैस आधारित अमोनिया-यूरिया संयंत्र हैं।pti