उत्तरी भारत में बढ़ेगी सर्दी, इन इलाकों में ओले के साथ होगी मूसलाधार बारिश

 

 

नई दिल्लीः फरवरी का महीना है तो शीतहर व कड़ाके की सर्दी होना तो लाजमी है। इन दिनों पहाड़ों में बर्फबारी के चलते उत्तरी भारत में सर्दी और बर्फीली हवा लोगों की मुसीबत बने हुए हैं। लगातार गिरते तापमान के बीच कई इलाकों में बादल भी डेरा जमाए हुए हैं, जिससे बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

भारतीय मौसम विभाग(आइएमडी) के अनुसार 3 फरवरी से 5 फरवरी तक उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई गई है। अगले तीन से चार दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बन गई है। इस कारण न सिर्फ बारिश होगी, बल्कि अगले 24 घंटे में शीतलहर से भी राहत मिलने की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ी। हालांकि, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गयी।

कश्मीर के अधिकतर हिस्से में ताजा बर्फबारी के कारण बुधवार को हवाई यातायात सेवाएं बाधित रही। अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि बर्फबारी रात में शुरू हुई।इससे सुबह के वक्त श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन में बाधा आई और कई उड़ानों में देरी हुई। अधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी पर बर्फ जम जाने और खराब मौसम के चलते दृश्यता कम होने से विमान परिचालन बाधित रहा।

– राष्ट्रीय राजधानी में होगी जमकर बारिश

दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत तो मिल गई है, लेकिन अब बारिश लोगों का चैन छीनने वाला है। स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि जल्द ही मौसम में बदलाव दिखाई देगा। 4 और 5 फरवरी को यहां बारिश हो सकती है। मौतम विभाग ने दिल्ली बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना जताई है।

वहीं, 5 फरवरी से झारखंड में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगले 48 घंटों में पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की आशंका है। स्काइमेट के अनुसार, 4 फरवरी को दिल्ली में भी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई गई है।

Shares