मध्यप्रदेश के मंत्रालय के नए एनेक्सी भवन लिफ्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह फंस गए। इसकी गाज राजधानी परियोजना के दो इंजीनियरों पर गिरी है। उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बता दें, करोड़ों रुपये की लागत से एनेक्सी भवन यानी नया मंत्रालय बनाया गया है। बताया गया कि सीएम शिवराज एनेक्सी स्थित अपने कक्ष में जा रहे थे, तभी लिफ्ट खराब हो गई, इस कारण काफी देर तक वे उसमें अटके रहे।
मामला तुरंत आला अधिकारियों तक पहुंचा और ताबड़तोड़ दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया। घटना बुधवार दोपहर की बताई गई है। मंत्रालय की एनेक्सी में वीआईपी लिफ्ट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पांचवीं मंजिल पर जा रहे थे। तभी लिफ्ट बंद हो गई। इससे वह नाराज हो गए।
इन पर गिरी गाज
सीएम की नाराजगी की गाज लिफ्ट राजधानी परियोजना प्रशासन के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र परमार और उपयंत्री विद्युत यांत्रिकी मनोज यादव पर गिरी। दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
पहले भी कई बार अटकी लिफ्ट
यह पहला मौका नहीं है जब एनेक्सी की लिफ्ट खराब हुई है। कई बार मंत्रालय के आला अधिकारी इसमें फंस चुके हैं। नए एनेक्सी भवन के निर्माण में करीब 613 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसमें 16 लिफ्ट लगी हैं।