बजट ऐलान के बाद क्या घट जाएगी किसानों को मिलने वाली किस्त? जानें

 

 

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( ने बजट में कई खास ऐलान किए हैं. किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि  के तहत मिलने वाले बजट में भी कटौती का ऐलान किया है. क्या इस किसान सम्मान निधि के बजट में कटौती करने से किसानों की किस्त भी कम हो जाएगी. पहले लोग उम्मीद लगा कर बैठे थे कि PM-KISAN के बजट में इजाफा हो सकता है, लेकिन सरकार ने इसके उलट इसमें कटौती कर दी है.

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, आपको बता दें सरकार की ओर से साल 2020-21 में दिया गया बजट कृषि मंत्रालय के द्वारा अभी तक खर्च नहीं हुआ है, जिसकी वजह से सरकार ने इस बार फंड में कटौती कर दी है. आखिर क्यों की गई है कटौतीबता दें फिस्कल ईयर 2020-21 में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 75,000 करोड़ रुपये दिए गए थे. फिस्कल ईयर 2021-22 में इस स्कीम के लिए 65,000 करोड़ दिए गए हैं. मौजूदा फिस्कल ईयर में कृषि मंत्रालय 65,000 करोड़ खर्च पाया है. शायद यही वजह है कि सरकार ने बजट में कटौती कर दी है.

किसानों पर क्या होगा इसका असर?
आपको बता दें किसानों को मिलने वाली किस्त में किसी भी तरह की कटौती नहीं की जाएगी यानी किसानों को जितने पैसे मिलते थे उतने ही मिलेंगे. किसानों को पहले की तरह ही सालाना रुपये मिलते रहेंगे.

क्या है स्कीम?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई है, जिसके तहत 1 साल में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. बता दें 4 महीने में एक किस्त आती है. इस योजना में अबतक कुल 11.5 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है.

हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
>> पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
>> पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
>> पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
>> पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
>> ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Shares