नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर हिंसा के आरोपों सें घिरे किसान आज यानी 30 जनवरी को सद्भावना दिवस मना रहे हैं। किसान संगठनों के नेताओं ने कहा है कि वे दिनभर उपवास पर रहेंगे। केंद्र सरकार के नए कशि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसान नेताओं ने कहा कि ये उपवास सुबह नो बजे से शुरू है जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
किसान नेताओं ने सिंधु बार्डर पर एक पत्रकार सम्मेलन में आमजन को किसानों के आंदोलन से जुड़ने की अपील की है। इसी बीच पता चला है कि पंजाब व हरियाणा से कई किसान आज दिल्ली (Delhi) के लिए कूच कर रहे हैं। उधर,दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 44 को गिरफ्तार किया है। इन्हीं में दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बार्डर (Singhu Border) पर झड़पों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला करने वाला व्यक्ति भी शामिल है।