सिवनी (मप्र), 30 जनवरी मध्य प्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में 13 वर्षीय एक बाघ मृत पाया गया है।
पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के निदेशक विक्रम सिंह परिहार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को वन विभाग के गश्ती दल को अभयारण्य के गुमतारा रेंज में लगभग 13 साल की उम्र का एक बाघ मृत मिला।
उन्होंने बताया कि बाघ का शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा है और उसके सभी अंग (नाखून, केनाईन दांत आदि) सही पाए गये हैं।
परिहार ने कहा कि बाघ की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।