: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आज आंदोलन के 62वें दिन किसान ट्रैक्टर मार्च (Kisan Tractor March) निकाल रहे हैं. अलग-अलग बॉर्डर्स पर से निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च का रूट तय किया गया था, जिसे किसानों ने नहीं माना. कई जगह हिंसा-तोड़फोड़ की खबरें आई हैं. किसानों को 12 बजे से ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दी गई थी लेकिन मार्च भी किसानों ने उससे पहले ही शुरू कर दिया, जिसे पुलिस रोकने में नाकाम रही. किसान अब अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं. हालातों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने कई स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेटों को बंद कर दिया है.