15 मजदूरों को डंपर ने कुचला, 6 माह की बच्ची बची, माता-पिता की मौत

 

 

गुजरात के सूरत में देर रात हुए एक हादसे में राजस्थान के 15 लोगों की मौत हो गई। सभी बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। यह काम की तलाश में गुजरात गए थे। हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। इसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को हालत गंभीर में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, बांसवाड़ के कुशलगढ़ गांव के 5 गांव के लोग काम की तलाश में सूरत गए थे। हादसे में भगतपुरा गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। यह सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वहीं, गराडखोर गांव के एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले के डोलपुरा, माल, भीमपुरा गांव के रहने वाले लोगों की भी हादसे में जान चली गई।

गांव के लोगों ने बताया कि गुजरात में हुए इस हादसे में 6 महीने की एक बच्ची बच गई लेकिन, बच्ची के साथ ही सो रहे उसके पिता, मां और भाई की मौत हो गई। बच्ची की एक बहन राजस्थान के गांव में है।

Shares