भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया, ट्रेन में यात्रा करने के लिए देना होगा ज्यादा पैसा
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अब किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है। अब रेल में यात्रा करने वालों को ज्यादा किराया देना होगा। यह बढ़ा हुआ किराया 6 जनवरी से लागू हो जाएगा।कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ट्रेनों का संचालन बंद है। केवल कुछ रुट पर ही स्पेशल ट्रेनें चल रही है। लेकिन अब रेलवे संक्रमण के मामले कम होने के बाद फिर से पहले की तरह ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी में है। लेकिन अब यात्रियों को पहले की तुलना में कई रुट पर ट्रेन में यात्रा करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यात्री अब केवल रिजर्वेशन करके ही इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे। बिना रिजर्वेशन के ट्रेन में सवार नहीं हो पाएंगे।
भारतीय रेलवे ने 6 जनवरी से मैलानी से गोरखपुर के लिए ट्रेन शरु करने का फैसला लिया है। भीड़ से बचने के लिए स्टशनों पर ट्रेन आने से आधे घंटे पहले टिकट विंडो खालने का फैसला लिया गया है। टिकट काउंटर से केवल रिजर्व टिकट मिलेगी। इसके अलावा यात्री ऑनलाइन भी रिजर्वेशन करा सकते है।
कितना होगा बड़ा हुआ किराया
इसके अलावा भारतीय रेलवे ने जम्मूतवी और उधमपुर के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यानि अब आपको इस रूट पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन ट्रेनों के संचालन से सबसे अधिक फायदा पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर और नई दिल्ली के यात्रियों को होगा। कोरोना काल में जब रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं, ऐसे में ये ट्रेन लोगों को बड़ी राहत देने वाली साबित होगी।
दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी ये ट्रेन
इसके अलावा रेलवे ने श्री शक्ति ट्रेन 02461/62) का संचालन नई दिल्ली से कटरा के लिए शुरू कर दिया है। यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी और रात 12.30 बजे पठानकोट कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन रात 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली के लिए वापस रवाना होगी।
1 फरवरी तक चलेगी ये ट्रेन
इन ट्रेनों के अलावा रेलवे ने अजमेर से जम्मूतवी को जाने वाली ट्रेन 02421/22) हर रोज चलाई जाएगी। ये ट्रेनें हर रोज सुबह सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी और उसी दिन रात को 8 बजे अजमेर के लिए निकल जाएगी। गौरतलब है कि, इस ट्रेन के शेड्यूल को सिर्फ 1 फरवरी तक ही तय किया गया है। अगर रेलवे को जरूरी लगेगा तो हो सकता है कि इस ट्रेन को आगे भी चलाया जाना जारी रखा जाए।