MP:181 पर कॉल कीजिए.. आधार नंबर दीजिए,एक दिन में बनेगा आय और जाति प्रमाण पत्र

*मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य:181 पर कॉल कीजिए.. आधार नंबर दीजिए.. एक दिन में बनेगा आय और जाति प्रमाण पत्र ; वाट्सएप पर मिलेगी कॉपी*

*किसान एप के जरिए अपनी समस्याएं बताएंगे और उसका निवारण पटवारी करेंगे*

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम सिटीजन केयर योजना की शुरू*

भोपाल। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं और अपना आय या मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो चिंता मत कीजिए। अब आपको सिर्फ 181 पर कॉल करना होगा। यहां आधार नंबर बताना होगा। प्रमाणपत्र आपको एक दिन वाॅट्सऐप पर मिल जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सीएम सिटीजन केयर योजना की शुरुआत की है। होशंगाबाद के बाबई में शिवराज ने कहा, ‘ये योजना लाखों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए वरदान साबित होगी, जो प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन देते हैं। एक फोन कॉल पर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है।

इससे पहले बाबई में कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया। गुरुवार को पूरे प्रदेश के लिए ये आदेश जारी कर दिया गया है। अब प्रदेश में सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटियों के पूजन से होगा।

शिवराज ने कहा कि ‘मात्र आधार कार्ड की जानकारी देकर अब लोग मात्र एक दिन में प्रमाण-पत्र घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। आज से हम योजना को दो सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएं- आय प्रमाण-पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र के जरिए प्रारंभ कर रहे हैं।’

*कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया*

कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया।
सुशासन का मतलब बिना लिए-दिए काम हो जाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का मतलब है, बिना लिए दिए, निश्चित समय सीमा में सरकार द्वारा दी गई सेवाओं का लाभ जनता को मिल जाए और यह मैं सुनिश्चित करूंगा। गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पावर, रसूख का इस्तेमाल करने वाले, जनता को परेशान करने वाले प्रदेश छोड़ दें।’

*प्रदेश के 78 लाख किसानों को मिलेगा फायदा*

पीएम मोदी ने आज पीएम किसान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसका सीधा लाभ प्रदेश के 78 लाख किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से चर्चा करेंगे।

*धार के किसान से प्रधानमंत्री ने कहा- किसी को भी माल बेच सकते हैं हम*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के गांव चिकलिया के किसान मनोज पाटीदार से संवाद किया। पाटीदार ने बताया कि उन्हें पांच बार किसान सम्मान निधि मिली है। अब तक 10 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। उसका समय-समय पर लाभ उठाया है। पाटीदार ने बताया कि नए कृषि कानूनों की वजह से किसानों को नया विकल्प मिला। पहले एक ही रास्ता था मंडी का, लेकिन अब किसी निजी व्यापारी या किसी अन्य संस्था को हम माल बेच सकते हैं। मैंने खरीफ की सोयाबीन की फसल सोया चोपाल आईटीसी कंपनी को 4,100 रुपये क्विंटल की दर से बेची।

*किसान एप पर मिलेगी नामांतरण की सुविधा*

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘किसान एप से किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। नामांतरण की सूचना तहसीलदार द्वारा SMS करके दी जाएगी। भूमि में खसरे का नाम परिवर्तन की सूचना भी एसएमएस से होगी। 1 अप्रैल, 2021 से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।’

*313 शिविर लगातार समझाएंगे किसान कानून*

किसान कानूनों को सही ढंग से जनता को समझाने के लिए सभी 313 ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे, ताकि ढंग से किसानों को समझाया जाए। किसान कानून किसान भाइयों के हित में हैं और उनकी समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

*जमीन डायवर्सन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर*

‘ऑनलाइन आवेदन करो और गैर विवादित नामांतरण के निपटान की सूचना आपके मोबाइल पर दी जाएगी। पटवारी को अब केवल 7 पंजिका रखनी है, उनको लैपटॉप दे रहे हैं। अब जमीन के डायवर्सन के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब सीधे पोर्टल पर जाकर शुल्क जमा करा दो, किसान एप के माध्यम से स्वतः जमीन के उपयोग के परिवर्तन की जानकारी खसरे में दर्ज हो जाएगी।’

*पटवारी दो दिन ग्राम पंचायत में उपस्थित रहेंगे*

किसान की जानकारी पटवारी वेरिफाई कर लेगा। पटवारी मौके पर मुआयना करके, फसल हानि की जानकारी किसान एप में डालेगा और वह सीधे आपके पास आ जाएगी कि क्या लिखा है। यदि कोई आपत्ति है तो आप दर्ज करा पाएंगे। अलग-अलग पत्रक नहीं बनाने पड़ेंगे। सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार पटवारी आवश्यक रूप से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। यदि कोई उपस्थित नहीं रहा तो कार्रवाई कलेक्टर पर होगी।

*ग्वालियर में अटल विशाल स्मारक बनेगा*

सीएम शिवराज ने भारत की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। यह प्रदेश का सौभाग्य कि वाजपेयी जी इसी प्रदेश के थे। उनकी स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा। सीएम ने होशंगाबाद जिले के अंतर्गत 82 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं 160 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया।

Shares