*दोनों डेयरी संचालको पर की जा रही है रासुका की कार्रवाई-अभय बेडेकर एडीएम*
इंदोर: पोलो ग्राउंड में स्थित दो मिल्क प्रॉडक्ट बनाने वाली दो डेयरियों पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद यह जानकारी सामने आई है कि जल्द दूध से दही पनीर घी और अन्य मिल्क प्रॉडक्ट बनाने के लिए डेयरी संचालक एसिटिक एसिड का इस्तेमाल करते थे। इस तरह बनाए गए मिल्क प्रॉडक्ट वे बाजार में अन्य की तुलना में सस्ते दाम पर बेचते थे। कार्रवाई के दौरान दोनों डेयरियों से लगभग 50 लीटर एसिडिक एसिड केन में मिला है। एसिड की केन पर ही लिखा है कि यह त्वचा के लिए अत्यंत नुकसान दायक है। कार्रवाई के दौरान डेयरी मालिक भी मौजूद थे। वे अधिकारियों को यह नहीं बता पाए कि इस एसिड का वे क्या उपयोग करते थे। एडीएम अभय बेडेकर ने बताया कि दोनों डेयरियों को सील किया जा रहा है । उन्होंने बताया दोनों डेयरी संचालको पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है। बेडेकर ने बताया कि जिले में मिलावट करने वालो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है।