आरोपी चोरी के बाद गैस सिलेंडर छोड़कर गए। मैन रोड पर बैंक होने के बाद भी किसी को पता नहीं चला।
रविवार सुबह की वारदात, सोमवार सुबह बैंक खुलने पर चला पता
सीसीटीवी फुटेज धुंधले होने से आरोपी भी ठीक से नजर नहीं आ रहे
भोपाल में आईडीबीआई बैंक की शाखा में बदमाश एटीएम काटकर करीब 7.5 लाख रुपए चुरा ले गए। चोर शटर का ताला तोड़कर घुसे थे। यहां सीसीटीवी के तार भी काट दिए। अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी में बदमाशाें का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। घटना रविवार तड़के की बताई जाती है। सोमवार को बैंक खुलने के बाद घटना का पता चला।
थाना प्रभारी ईटखेड़ी करण सिंह ने बताया कि निपानिया जाट में आईडीबीआई बैंक की शाखा है। बैंक के अंदर ही एटीएम है। आज सुबह बैंक कर्मचारी ऑफिस पहुंचे, तो उन्हें बैंक की शटर के ताले टूटे मिले। एटीएम भी टूटा मिला। कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर समेत अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। एटीएम में से कैश गायब था। मशीन को गैस कटर से काटा गया था। अकाउंट चेक करने के बाद बैंक कर्मचारियों ने बताया कि एटीएम से साढ़े 7 लाख रुपए गायब हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
[
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा 20 हज़ार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। सभी एटीएम कंपनी के सर्वर से जुड़े होते हैं। ऐसे में एटीएम में बाहरी या आंतरिक छेड़छाड़ होने पर ऑटोमैटिक जनरेट एसएमएस कंपनी तक पहुंच जाता है। सवाल यह है कि क्या यहां पर यह सिस्टम नहीं था। अगर था, तो फिर रविवार सुबह ही इसका पता क्यों नहीं चला। पुलिस ने बैंक से एटीएम और पुराने सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं।