सरकारी नौकरी :पुलिस विभाग, डाक विभाग, बैंक समेत यहां निकली हैं नौकरी

 

 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देशभर में केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों में नौकरियां निकली हैं जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्‍मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं. इन सभी नौकरियों की जानकारी एक ही जगह पर पाकर प्रतियोगी छात्र आसानी से अपने मतलब की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि नौकरी की जानकारी के साथ ही हम मांगी गई सभी जरूरी योग्‍यताओं की जानकारी भी साथ ही देते हैं ताकि उम्‍मीदवार किसी ऐसी नौकरी के लिए अप्‍लाई न कर दें जिसके लिए वे पात्र नहीं हैं. ऐसा होने पर उम्‍मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाता है. इसलिए, इच्‍छुक प्रतियोगी अभ्‍यर्थियों को यह सलाह है कि वे सभी जानकारी चेक करने के बाद ही आवेदन दर्ज करें.

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के 2,000 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 04 दिसंबर तक जारी रहेगी. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं तथा आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

NBCC :

अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में फुल टाइम BE/BTech डिग्री होनी अनिवार्य है. न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों से पास उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए 55 प्रतिशत रिजल्‍ट के साथ अप्‍लाई करने की छूट है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 15 दिसंबर 2020 के आधार पर की जाएगी.

NBCC :

सिविल इंजीनियर के 80 तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 20 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा अंतिम रूप से चयनित उम्‍मीदवारों को 42,500/- रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन दर्ज करने के लिए सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 500/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. उम्‍मीदवार किसी भी ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकेंगे.

NBCC :

नेशनल बिल्डिंग कंस्‍ट्रक्‍शन कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. भर्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी तथा कुल 100 खाली पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 15 दिसंबर 2020 है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं जिसे आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर जारी किया गया है.

Shares