अर्णब की गिरफ्तारी का विरोध ः महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की माँग 

 

अर्णब की गिरफ्तारी का विरोध ः महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की माँग

भोपाल ।

वरिष्ठ पत्रकार रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के देश भर में चल रहे विरोध में भोपाल के पत्रकार , बुद्धिजीवी और समाजसेवी भी शामिल हो गए हैं । वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में अर्णब की गिरफ्तारी की निंदा की गई। बैठक में महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की गई। मुंबई पुलिस के  डीसीपी परमजीत सिंह दहिया की भूमिका पर भी पत्रकारों , बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने रोष प्रकट किया। सभी इस बात पर एकमत थे कि दहिया सरकार का मोहरा बन कर काम कर रहे हैं , इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए । रमेश शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने और दहिया को बर्खास्त करने की माँग के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम ज्ञापन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा जाएगा । श्रीमती सुशीला शुक्ला, दिनेश शर्मा , भीम सिंह मीणा ,सुदर्शन व्यास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सादर प्रकाशनार्थ ,

Shares