इंदौर । थाना द्वारकापुरी पुलिस ने अंग्रजों द्वारा थोपे गए पुलिस एक्ट के विपरित भारतीय पुलिस समय पर पहुंच कर दो लोगो के जीवन की रक्षा ही नहीं की बल्कि उन्हें आर्ट आफ लिविंग भी सिखाई …..प्राप्त जानकारी अनुसार
आत्महत्या करने के लिये तालाब में कूदने जा रहे दंपत्ति को एफआरवी ने बचाया
आज दिनांक 29.10.2020 के दोपहर करीबन 03.00 hi बजे थाना द्वारकापुरी की एफआरवी 42 को डायल 100 पर प्वाइंट मिला था कि सिरपुर तालाब के पास एक दंपत्ति तालाब में कूदने जा रहा है। सूचना पर तत्काल गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एफआऱवी स्टाफ आर. 2510 दीपक कौशल पायलट संजय राठौर द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त दंपत्ति को समझाइश देकर पानी से बाहर बुलाया। यह दंपत्ति प्रजापत नगर के रहने वाले हैं, दोनों पति-पत्नि का घऱ पर पारिवारिक विवाद होने से एक दूसरे से नाराज होकर तालाब में कूदकर आत्महत्या करना चाह रहे थे। जो एफआरवी पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों की जान बचाई। दोनों की काउन्सलिंग की गई तथा दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।थाना द्वारकापुरी इंदौर के एफआरवी स्टाफ की उक्त तत्कालिक कार्यवाही की वहां मौजूद जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। जनता का पुलिस पर विश्वास कायम हुआ है कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर सटीक कार्यवाही करती है। द्वारकापुरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह नागर से उक्त घटना के बारे में पूछने पर उन्होंने इसकी पुष्टि की तथा यह बताया कि इंदौर जिले के हमारे समस्त वरिष्ठ अधिकारीगणों का आदेश है कि किसी भी घटना की सूचना मिलने पर बिना कोई देरी करे तत्काल मौके पर पहुंचकर उसका तत्काल निराकरण किया जावे जो इसके पालन में थाना द्वारकापुरी की डायल-100 के स्टाफ ने यह कार्यवाही की है। इन्हें पुरस्कृत कराने हेतु श्लिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पश्चिम) को उचित माध्यम से पत्र लेख कर निवेदन किया जावेगा।उक्त कार्यवाही में आर. 2510 दीपक एवं एफआरवी पायलट संजय राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।