corona:भोपाल में एसीएस सहित 203 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

 

 

भोपाल: अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसीएस सहित बुधवार को 203 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।। पाजिटिव मिलने वालों में जीएमसी के एक डॉक्टर तथा सिल्वर ट्यूलिप गुलमोहर में रहने वाले एक अन्य डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अतिरिक्त चिरायु मेडिकल कॉलेज भैंसाखेड़ी और एम्स का एक-एक कर्मचारी तथा- एलएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला भी पॉजिटिव आई हैं। बैरागढ़ स्थित चंचल स्वीट्स हाउस का एक व्यक्ति, अयोध्या नगर थाने का एक कर्मचारी व सेंट्रल जेल का एक कैदी भी संक्रमित निकले हैं। कोलार में सर्वाधिक 25 कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं बैरसिया में आठ कोरोना मरीज समाने आए हैं।

इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25392 हो गई हैं। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई। अब तक 499 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। बुधवार को 166 मरीज ठीक हुए। अब तक 22068 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में शहर का रिवकरी रेट बढ़ते हुए 86.90 हो गया है।

प्रदेश में एक दिन में 15 मौत : प्रदेश में 788 नए मरीज मिले। इसके साथ ही अब संख्या बढ़कर 169271 हो गई। बुधवार को 15 मरीजों की मौत हुई और 1032 ठीक हुए हैं।

Shares