पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर बाल आयोग सख्त

मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने लिखा डीजीपी को पत्र।

पीड़िता की पहचान उजागर करने वालो पर संख्त कार्रवाई के लिए की अनुशंसा।

पीड़िता का नाम,पिता का नाम,पता, घटना स्थल,संस्थान का नाम,पीड़िता के किसी भी परिजन की कोई जानकारी उजागर करने वालो पर कार्रवाई की मांग।

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के उल्लंघन का दिया हवाला।

जे एन्ड जे एक्ट 2016 की धारा 74 और सायबर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।

जिन मामलो में पीड़िता की जानकारियां हुई उजागर उन सबको बाल आयोग ने किया इकट्ठा।

Shares