corona: भोपाल में 283 नए पॉजिटिव मरीज मिले

भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी राजधानी में एक बार फिर 283 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें 74 बंगला क्षेत्र में रहने वाले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के यहां तैनात दो पुलिस जवान भी शामिल हैं। दोनों जवान फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं चार इमली में रहने वाले एक आइएएस अफसर के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इधर, बागमुगालिया स्थित नवजीवन अस्पताल में आठ, बैरागढ से 14, जिला जेल से छह, पीएचक्यू की अलग-अलग शाखाओं में सेवाएं देने वाले तीन, नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 16 हजार 193 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 368 हो गई है। वहीं 13 हजार 465 लोग स्वस्थ होकर पहुंचकर घर पहुंच गए हैं। इधर, शहर में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2360 हो गई है। यह संख्या अब तक के सक्रिय संक्रमितों में सबसे अधिक है। बता दें कि विगत 24 दिन में राजधानी में 5979 संक्रमित मरीज मिल चुके है।

Shares