सीहोर/नसरुल्लागंज/बकतरा / रेहटी । अपनी विभिन्ना मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर गुरुवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गई। इस दौरान मंडी में कोई भी कामकाज नहीं हो सकेगा और सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस संबंध में मंडी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दी गई है। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में 3 से 6 सितंबर तक किया गया सत्याग्रह आंदोलन के अनुसार मंडी बोर्ड के अमले को वेतन व पेंशन की व्यवस्था तथा अन्य मांगो की सुनिश्चितता करने का आश्वासन कृषि मंत्री के द्वारा दिया गया था। साथ ही 15 दिवस कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आश्वासन अनुसार कार्रवाई नहीं की गई ऐसे में मोर्चा के आह्वान पर मंडी कर्मचारी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन गुरुवार से अनिश्चितकालीन प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान मंडी के सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे, जिससे मंडी में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। कृषि उपज मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बाद अब मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं खरीफ की फसल को प्रकृति की मार के कारण खो चुका किसान इस समय रबी फसल सीजन की तैयारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में किसान को आगामी फसल की तैयारियों के लिए पैसों की आवश्यकता सबसे महत्वपूर्ण होगी। जिन किसानों के द्वारा अपनी उपज इस व्यवस्था के लिए रख रखी थी उन्हें अब मंडी बंद होने पर अपने अनाज को भेजने के लिए फुटकर व्यापारियों पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिससे रबी फसल सीजन की तैयारियों में भी व्यवधान उत्पन्ना हो सकता है।