इंदौर:एसटीएफ ने दो फर्जी एडवाइजरी कंपनी के 4 आरोपियों को पकड़ा

 

 

एसटीएफ ने मनी प्लस रिसर्च के नाम से फर्जी एडवाइजरी फर्म बनाकर लोगों से साढ़े छह लाख की धोखाधड़ी करने वाले फर्म के संचालक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ प्रभारी एमए सैयद के अनुसार उनकी टीम ने मनी प्लस रिसर्च फर्म के संचालक प्रवीन मेश्राम श्रीनगर एक्सटेंशन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन मोबाइल, कंपनी मनी प्लस का एटीएम कार्ड, सील मिली है। बैंक खातों को सीज करवा दिया गया है। वहीं, फर्म के टीम इंचार्ज तेजसिंह मालवीय पिता देवकरण और एक्जीक्यूटिव दीपेश पिता मांगीलाल परमार दोनों निवासी नेहरू नगर को पकड़ा है। इनके पास दो मोबाइल और कंपनी की सील मिली है। प्रभारी सैयद ने बताया कि दिव्येश रडाडिया निवासी गुजरात ने सेबी मुख्यालय को शिकायत की थी कि मनी प्लस रिसर्च के संचालकों ने उनके फोन पर संपर्क कर 20 गुना ज्यादा कमाई का प्रलोभन दिया था।

उधर, एसटीएफ ने दस हजार के फरार इनामी सचिन पिता रामकिशन चौहान निवासी अंबिका नगर को गिरफ्तार किया है। वह भी प्रीमियम कैपिटल रिसर्च एडवायजरी कंपनी का संचालक है। उसकी गैंग ने लोगों से लाखों रुपए ठगे थे।

Shares