भोपाल में थोक किराना बाजार शाम 7 बजे बंद होंगे

 

 

भाेपाल | काेराेना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर राजधानी में अब पुराने शहर के थोक किराना व्यापारियों ने बड़ा फैसला किया है। किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पुराने शहर हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी के थोक किराना बाजार अब शाम 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे। यह फैसला बेकाबू संक्रमण को देखते हुए और शहरवासियों व व्यापारियों की सेहत को ध्यान में रख कर लिया गया है। अभी तक इन थाेक बाजार की दुकानें रात 10-11 बजे तक बंद हाेती थीं।

 

Shares