job:इस राज्य में करीब 1,000 इंजीनियरों की भर्ती, जानें डिटेल्स

KPSC Recruitment 2020: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने 990 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन पर आवेदन करने की आज यानी 16 सितंबर अंतिम तिथि है. इनमें जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के पद शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज ही ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट कर दें. इन पदों पर डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री हासिल किए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

I. पद का नाम: असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
पदों की संख्या: 660
वेतनमान: 43,100-83,900/-रुपये
शैक्षणिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग या अन्य निर्धारित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री

II. पद: जूनियर इंजीनियर (सिविल)
पदों की संख्या: 330
वेतनमान: 33,450- 62,600/- रुपये
शैक्षणिक योग्यता: सिविल इंजीनीयरिंग (जनरल) में डिप्लोमा

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, अधिकतम आयु श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, कैटेगरी 2A, 2B, 3A, 3B के लिए 38 वर्ष और कैटेगरी-I/ पीडब्ल्यूडी के लिए 40 वर्ष है.

आवेदन शुल्क: आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 635 रुपये, जबकि ओबीसी (2ए/ 2बी/ 3ए/ 3बी) को 335 रुपये जमा करने होंगे. एक्स-सर्विसमैन को 85 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी/ एसटी/ कैटेगरी-I/ पीएच वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 17 अगस्त 2020
ऑनलाइ आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर 2020

आवेदन प्रक्रया: उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाएं और दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

चयन प्रक्रिया: आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिशेन से जानकारी के लिए यहां करें क्लिक…….. I. जूनियर इंजीनियर  II. असिस्टेंट इंजीनियर

Shares