भोपाल में आज भी भारी बारिश के आसार

भाेपाल। मानसूनी सिस्टम में बने अति कम दबाव के क्षेत्र ने राजधानी समेत प्रदेश के सभी 52 जिलों को शनिवार को तर कर दिया। भाेपाल में शुक्रवार रात से शनिवार रात तक 7 इंच से ज्यादा बारिश हुई। यहां अगस्त में बारिश का आठ साल का रिकाॅर्ड भी टूट गया।

  • शहर में शनिवार रात 8:30 बजे तक 24.6 इंच बारिश हाे चुकी है। इससे पहले 2012 में अगस्त में 24.25 इंच बारिश हुई थी।
  • इसके साथ ही यहां सीजन के काेटे 43.64 इंच से ज्यादा बारिश हाे गई। अगस्त में पांच दिन में ही सीजन के काेटे से आधी यानी 20 इंच से ज्यादा बारिश हाे गई।
  • बारिश की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाेपाल में एक दिन की सामान्य बारिश 0.46 इंच से 639 फीसदी ज्यादा बारिश हाे गई।

भदभदा के सभी 11, केरवा के 8, कलियासोत के 13 गेट खुले रहे
भोपाल-सीहाेर में लगातार बारिश से सबसे पहले शुक्रवार सुबह 6:15 बजे भदभदा का गेट नंबर एक खोला गया। शाम 4:15 तक सभी 11 गेट खोलने पड़े। इससे स्थिति बिगड़ी तो रात 12 बजे कलियासोत के दो गेट खोले गए, बाद में शनिवार शाम तक सभी 13 गेट खोले जा चुके थे। देर रात 1:30 बजे तक भदभदा के सभी 11, कलियासोत के 13 और केरवा के 8 गेट खुले रहे।

 

यह सिस्टम सामान्य ताैर पर बंगाल की खाड़ी में बनता है। जब साइक्लाेन या काेई सिस्टम कमजाेर हाेकर प्रशांत महासगार से बंगाल की खाड़ी में अाता है ताे वहां यह तीव्र हाेता है, फिर यह लाे प्रेशर एरिया या अवदाब के रूप में बदल जाता है। कभी-कभी यह बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बनकर आ जाता है।

ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होता हुआ पूर्वी मप्र आया। फिर सीधी पहुंचा, इसके बाद शनिवार काे टीकमगढ़ के अासपास रहा। इसका सेंट्रल एमपी यानी भाेपाल, हाेशंगाबाद अाैर जबलपुर संभागाें में ज्यादा असर हुअा। इसी से हाेशंगाबाद, छिंदवाड़ा में बाढ़ के हालात बने। भोपाल, सीहोर में देर रात तक लगातार बारिश होती रही।
यह कहां-कितनी बारिश कराता है
जब पूर्वी मप्र में रीवा से लेकर जबलपुर तक जहां प्रवेश करेगा उस स्थान पर यह निर्भर करेगा कि बारिश कहां अाैर कितनी हाेगी। जहां कम दबाव का क्षेत्र बनता है वहां से लगभग 200 से 400 किमी के बीच दक्षिण पश्चिम दिशा में सबसे ज्यादा बारिश हाेती है।
भोपाल में इससे बारिश कैसे?
जब यह सिस्टम सागर के आसपास केंद्रित हाेता है या पहुंच जाता है और वहां ठहर जाता है ताे भाेपाल में सबसे ज्यादा बारिश कराता है।
– एके शुक्ला, वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक

भोपाल में आज भी भारी बारिश के आसार

आगे कैसा रहेगा माैसम?
रविवार काे भी भाेपाल, हाेशंगाबाद समेत पश्चिमी मप्र में बारिश के अासार हैं, लेकिन तीव्रता कम रहेगी। साेमवार काे प्रदेश के कुछ हिस्साें में ही बारिश हाे सकती है।

Shares