दो दिन से हो रही बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। बरेली और बाड़ी के कई गांवों में नर्मदा, घोघरा व बारना नदी के पानी घुस गया है। बरगी बांध और तवा बांध के गेट खुलने से नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। नर्मदा किनारे वाले गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन को अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ रही है। अब तक प्रशासन द्वारा नर्मदा पट्टी वाले गांवों से 613 लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।