सीहोर: 5 साल बाद नर्मदा खतरे से 4 फीट ऊपर, 25 गांव बने टापू

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से पूरे जिले में पानी ही पानी दिख रहा है। दरअसल इन दो दिनों की बारिश से बरगी, बारना, तवा और कोलार डैम के गेट खुलने से नदी-नाले सब उफान पर हैं जिससे 40 से ज्यादा रास्ते बंद हो गए हैं। 5 साल बाद नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 फीट ऊपर है। इससे 25 गांव बाढ़ से घिर गए हैं, इसमेें रेहटी भी शामिल है। वहीं 12 गांव पूरी तरह खाली कराए हैं। बुदनी और नसरुल्लागंज क्षेत्र में दूसरी नदी-नालों में उफान से रास्ते बंद हुए हैं। जिला मुख्यालय पर भी कई कॉलोनियों में लोगों के घरों में पानी भर गया। शहर के बकरी पुल और करबला पुल पर करीब 3 से 5 फीट तक पानी था। बुदनी में 6 इंच बारिश हुई।

Shares