केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना से हुए संक्रमित

नईदिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 लाख को पार कर गया है. कोरोना की चपेट में कई वीवीआईपी आते जा रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि खुद कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट करके की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने  कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।

— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP)

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा. जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

Shares