Corona: देश में 24 घंटे में 67151 नए केस, 1059 लोगों की मौत

 

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तक करीब 2.40 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 8.16 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. अमेरिका, ब्राजील और भारत में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है.

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं, यहां 32.3 लाख लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं. भारत में अभी 7 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं और 24.67 लाख कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है, इसमें सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां 22.7 हजार मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल है.

देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम महाराष्ट्र में मचाई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राज्य में 10.5 हजार नए मरीज सामने आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल कोरोना मामले 7 लाख के पार हो गए. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 329 मरीजों की मौत हो गई.

राज्यवार कोरोना अपडेट

पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है।

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2592 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 1,20,857 हो गई है। जिसमें से 92,510 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 2358 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 27,928 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 387 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।

असम में नये मरीजों की संख्या 1973 शिनाख्त हुई है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 94,593 है। जबकि 74815 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1724 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 19,515 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 260 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 293 शिनाख्त हुई है। कुल मरीजों की संख्या 9210 हो गई है। जबकि, 6414 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 2698 मरीजों का इलाज चल रहा है। 79 मरीजों की अब तक मौत हो गई है।

मणिपुर में 82 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 5444 हो गई है, वहीं 3812 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 99 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 1608 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 24 मरीज की मौत हो चुकी है।

नगालैंड में 38 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल मरीजों की संख्या 3752 हो गई है। राज्य में 2611 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 215 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 1123 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 08 मरीजों की हुई मौत।

अरुणाचल प्रदेश में 100 मरीजों की शिनाख्त हुई है। मरीजों की कुल संख्या 3412 हो गई है। वहीं 2508 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में 81 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 899 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 05 मरीजों की अब तक मौत हुई है।

मेघालय में 42 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2018 हो गई है। जिसमें से 832 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 43 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 1178 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। जबकि 08 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में 35 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 953 हो गई है। जबकि, 464 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 03 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 489 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 02 मरीज राज्य से बाहर चला गया है।

सिक्किम में 29 मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1475 हो गई है। वहीं 1054 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 120 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 418 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि 03 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण भारत में भी कोरोना संक्रमण रफ्तार में है. आंध्र प्रदेश में मंगलवार को करीब 10 हजार नए मरीज सामने आए. आंध्र प्रदेश में अब तक करीब 3.5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जबकि करीब 150 मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु में 24 घंटे में करीब 6 हजार मामले सामने आए है और 100 से ज्यादा की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. 24 घंटे में यूपी में 5 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 73 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 500 मामले लखनऊ में सामने आए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में 90 मरीजों की पुष्टि हुई. केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते लगातार दूसरे हफ्ते भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर बाजार बंद रहेंगे. आवाजाही पर भी पाबंदी है.

मध्य प्रदेश में टूटे सारे रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,263 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 368 मौत इन्दौर में हुई हैं.

भोपाल में 264, उज्जैन में 78, सागर में 46, जबलपुर में 67, ग्वालियर में 36, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं. मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 265 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 128, ग्वालियर में 143, जबलपुर में 140, नीमच में420 एवं झाबुआ में 40 नए मामले आए. यहां कुल 55,695 संक्रमितों में से अब तक 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,185 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Shares