सहारा के मालिक सुब्रत राय के खिलाफ चार मामले दर्ज

 

सहारा कंपनी के एजेंटों ने लोगों को अधिक ब्याज का लालच देकर रुपए जमा करा लिए। जब रुपए वापस लौटाने की बारी आई तो भाग निकले। इस संबंध में सेंवढ़ा और भांडेर में सहारा कंपनी के मालिक सुब्रत राय समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मालूम हो कि सुब्रत राय पर दतिया जिले में चार केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें दो बड़ौनी थाने में और सेंवढ़ा-भांडेर में एक एक केस दर्ज हो चुका है।

ग्राम बेरछा निवासी जयविंद परिहार ने सेंवढ़ा थाने में आवेदन देकर बताया कि 20 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2019 के बीच सहारा क्रेडिट कार्पोरेटिव सोसायटी लखनऊ के उप महाप्रबंधक ओपी श्रीवास्तव और कंपनी के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने 5 लाख 92 हजार 650 रुपए लेकर सहारा क्रेडिट कंपनी सेंवढ़ा में अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर जमा कराए। कंपनी ने समयावधि पूर्ण होने के बाद भी 9 लाख 52 हजार 720 रुपए नहीं लौटाए। वहीं भांडेर में रामचंद्र पुत्र गोविंद दास निवासी खाई का बाजार ने भांडेर थाने में आवेदन देकर बताया कि भांडेर सहारा कंपनी के तत्कालीन मैनेजर वीरेंद्र अग्रवाल ने उनके घर से 2 लाख 59 हजार 367 रुपए की रकम लेकर प्रलोभन देकर कंपनी में जमा कराई। उक्त कंपनी में मेच्योरिटी दिनांक पूर्ण होने के बाद भी राशि वापस नहीं की गई है। पुलिस ने चार लोगाें के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

Shares