corona:देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69 हजार 28 केस आए

भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, 22 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. हालांकि, भारत में 55.8 हजार कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में 13 मरीजों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, गुरुवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे, जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए केस
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई. इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.

भारत के सभी राज्यों में आए कोरोना के अब तक के आंकड़े..

कोरोना के राज्यवार आंकड़े

धारावी में 2,700 संक्रमित
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,700 हो गई. बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गुरुवार को धारावी में 17 मामले सामने आए थे जो अगस्त में किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या थी. धारावी के कुल 2,700 मामलों में से 2,348 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 92 लोग संक्रमित हैं.

झारखंड में कोरोना से 11 मौतें
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में मृतकों की कुल संख्या 297 तक पहुंच गई. वहीं संक्रमण के 1258 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28196 हो गई. राज्य के 28196 संक्रमितों में से अब तक 18372 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 9527 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

हरियाणा में रिकॉर्ड मामले
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,203 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 52,129 हो गई है, जबकि इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 585 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार इस समय 8,131 मरीजों का इलाज चल रहा है और 43,413 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 768 नए केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 768 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,459 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 266 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. वहीं संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई. यहां 12,005 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं 7,274 मरीजों का इलाज जारी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 180 लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सादगी से मनाएं और भीड़ जुटाने से बचें। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से भी अनुरोध किया कि महीने के अंत में पड़ने वाले मुहर्रम के दौरान भीड़-भाड़ से बचें। उधर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई के सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट को राहत देते हुए उनकी ओर से कोरोना और शिव भोजन थाली के लिए दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

शिव भोजन थाली शिवसेना की योजना है। इसके तहत गरीबों और जरूरतमंदों को सिर्फ 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सिद्धिविनायक ट्रस्ट की ओर से राज्य सरकार को कोरोना के लिए 5 करोड़ रुपए और शिव भोजन योजना के लिए 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 200 साल में पहली बार सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट को कोरोना संक्रमण की वजह से बंद कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे शिवराज मंत्रिमंडल के 5वें मंत्री हैं, जो संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और खुद सीएम शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

राज्य में बीते 24 घंटे में 1147 केस आए। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में हर 10 लाख की आबादी पर 616 केस हैं। संक्रमितों की संख्या 2.4% की दर से बढ़ रही है।

. राजस्थान

यहां लगातार छठवें दिन 1300 से ज्यादा केस आए। राज्य में बीते एक हफ्ते में 662 एक्टिव केस बढ़े हैं। 15 अगस्त को यहां 13 हजार 863 एक्टिव केस थे, जो 21 अगस्त को बढ़कर 14 हजार 525 हो गए। इस दौरान 7242 मरीज ठीक हुए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। यहां हर दिन करीब 30 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक हर 10 लाख की आबादी पर औसतन 26 हजार 689 टेस्ट किए गए हैं।

 उत्तरप्रदेश

राज्य में बीते 24 घंटे में नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हो गए। कुल 4905 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं तो 5567 मरीजों की अस्पताल से छुट्‌टी हो गई। राज्य की जनसंख्या करीब 22.5 करोड़ है। यहां हर दिन एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। यह संख्या देश में सबसे ज्यादा है। यहां अब तक करीब 43 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। हर 10 लाख की आबादी में 19 हजार टेस्ट हुए हैं।

 बिहार

पटना के बिहटा में 500 बेड के कोविड अस्पताल में रविवार से इलाज शुरू हो जाएगा। यहां के ईएसआई अस्पताल को ही कोरोना अस्पताल में बदला गया है। उधर, मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर बन रहा कोविड अस्पताल 29 अगस्त तक तैयार हो जाएगा। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 लाख 23 हजार 836 टेस्ट किए गए। इनमें से 2461 नए संक्रमित मिले हैं। चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

Shares