मप्र: रियल एस्टेट कारोबारी के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा


भोपाल, 20 अगस्त । मध्यप्रदेश में आयकर विभाग द्वारा गुरुवार सुबह भवन निर्माण और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े एक व्यवसायी के इंदौर-भोपाल के 10 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। फिलहाल कार्रवाई जारी है और विभागीय टीम व्यवसायी के दफ्तर और घरों में कागजात खंगाल रही है। जिन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, जहां सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल भी तैयान किया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा पुलिस के साथ गुरुवार सुबह फैथ बिल्डर्स के भोपाल और इंदौर स्थित 10 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। आयकर विभाग द्वारा फैथ बिल्डर और एसोसिएट के आफिस और इंदौर के कुछ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में यह कार्रवाई स्वर्ण जयंती  पार्क शाहपुरा, रातीबड़ के सामने फेथ बिल्डर का प्रोजेक्ट, चूना  भट्टी  में गोल्डन टेम्पल में जारी है।
 
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान रियल इस्टेट का कारोबार ठप पड़ा था उस दौरान फेथ बिल्डर्स द्वारा कड़ी कमाई गई और कुछ ही दिनों में कई कंपनियों में उसमें पैसा लगाया। इस कार्रवाई को आयकर विभाग के 150 से अधिक अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। भोपाल के में आयकर विभाग की टीम  बिल्डर्स के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि यह फर्म राघवेंद्र सिंह तोमर की है और वे आईपीएस संतोष सिंह गौर के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। भोपाल में इस बिल्डर का आफिस कोलार रोड के चूना भट्टी इलाके में है।
Shares