बी.पी. शर्मा कमेटी की अनुशंसा को खारिज करे केन्द्र सरकार

 

8 सूत्रीय मांगो को लेकर अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

भोपाल – अखिल भारतीय ओबीसी महासभा राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट तुलसीराम पटेल ने बताया कि 17 अगस्त को भारत में रहने वाले लगभग 65% ओबीसी समाज की मानवीय, न्यायप्रिय, लोकतांत्रिक और संवैधानिक मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से *राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी ललित कुमार जी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत के सभी 726 जिलों में ज्ञापन दिया गया। साथ ही देश के 72 करोड़ ओबीसी समाज और 30 करोड़ एससी एसटी समाज को प्रधानमंत्री जी को मेल करने का आव्हान किया गया था, तो देशभर से लगभग 3.5 करोड़ लोगों ने ईमेल के माध्यम से भी प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर भोपाल में उपसथित ओबीसी ललित कुमार जी ने कहा कि केन्द्र सरकार बी.पी. शर्मा कमेटी की अनुशंसा को खारिज करे एवं असंवैधानिक क्रीमीलेयर समाप्त की जाये, साथ ही 2021 में जनगणना में ओबीसी समाज की जातिगत जनगणना भी करायी जाये और हर क्षेत्र में जो निजीकरण चल रहे हैं, वह निजीकरण बंद कर ओबीसी, एस.टी., एससी को संख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाये, ओबीसी समाज के लिए बनी मंडल कमीशन और किसानों के लिए बनी स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा को तत्काल लागू किया जाये, न्यायपालिका में ओबीसी एससी एसटी समाज को आरक्षण लागू किया जाये, लेटरल एन्ट्री से नियुक्तियाॅ बंद की जाये, ओबीसी, एस.टी., एस.सी. को प्रमोशन में आरक्षण लागू हो । ई.वी.एम. पर प्रतिबंध लगाकर, पेपर बैलेट लायें । शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय नियुुक्तियों की मेरिट लिस्ट में ओबीसी एस.सी., एस.टी. समाज के अभ्यर्थियों को स्थान नहीं दिया जा रहा है जो कि आरक्षण नियमों के विरूद्ध है । इसे तत्काल बंद किया जाये । और ओबीसी समाज को विधानसभा और लोकसभा में संख्या के अनुपात में आरक्षण लागू किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि इन मांगो को शीघ्र पूर्ण नहीं किया जाता है तो संपूर्ण भारत के 72 करोड़ ओबीसी और 30 करोड़ एस.सी, एस.टी. समाज के लोग एकजुट होकर अपने संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिये जनहित में आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे ।
देश के सभी प्रदेशों के अनेक जिलों से ज्ञापन सौंपा गया।*
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महसचिव एड. तुलसीराम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव रिंकू पटेल मीना, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल मीना, संभाग अध्यक्ष केपी पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मोर्चा जितेन्द्र साहू, ज़िला अध्यक्ष भोपाल ओबीसी वरूण कुमार, राहुल पाल, जिला उपाध्यक्ष शुभम टेखरे, छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल कहार, नगर अध्यक्ष ओम वर्मा, विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू पटेल, प्रहलाद साहू,विशाल सूर्यवंशी, प्रवीण साहू, आशीष सोनी, कपिल बंदेवार, अमन मालवी,नमन साहू ,अंकुश वर्मा, साजन नंदवंशी, आकाश पहलवान, रेशम विश्वकर्मा, चंदन बंदेवार,विशेष वर्मा धमेन्द्र पाल सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Shares