भोपाल। मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के 6 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में जबलपुर, दमोह, कटनी, सागर, पन्ना और नरसिंहपुर जिले शामिल हैं। प्रतिघंटे 7.62 मिमी से ज्यादा बारिश को अति भारी बारिश कहा जाता है। उधर मध्य प्रदेश के 9 जिलों होशंगाबाद, रायसेन, विदिशा, सीहोर, बैतूल, छतरपुर, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिले में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
प्रदेश में 24 घंटों में भोपाल, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। उमरिया में 15, डबरा, मेहदवानी में 10, शाहपुरा, सीहोर, तेदूखेडा में 8, श्यामपुर, ब्योहारी, राजगढ़ में 7, सीधी, समनापुर, कट्टीवाडा में 6, रामनगर, ढीमरखेडा, ब्यावरा में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई है।