रामलला को मिला 2.77 एकड़ भूमि का मालिकाना हक

 सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अभी तक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट था मालिक 
 
अयोध्या, 01 अगस्त । रामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि पर भूमि पूजन से पहले श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला विराजमान को 2.77 एकड़ की भूमि सौंप दी है। राम लला भगवान अब कानूनी रूप से शनिवार को अपने जन्म स्थान के मालिक बन गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद में रामलला स्वयं अपने जन्म स्थान के लिए लड़ रहे थे। रामलला विराजमान के नाम से अदालत में वह स्वयं पक्षकार बने थे। गत वर्ष नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का वर्षों चले अयोध्या विवाद का फैसला आया था। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर श्रीराम जन्मभूमि परिसर और अधिग्रहीत परिसर समेत पूरे 70 एकड़ का मालिकाना हक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को वहां के रिसीवर रहे तत्कालीन मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने सौंपा था। शनिवार को ट्रस्ट सूत्रों ने बताया कि रामलला को अब कानूनी रूप से अपने गर्भगृह के 2.77 एकड़ परिसर की जमीन सौंपकर उन्हें उनकी जमीन का मालिक बना दिया गया है।
Shares