मप्र में कोरोना के 838 और भोपाल में 166 नए मरीज मिले हैं। भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में 7 मरीजों की मौत हो गई। इससे यहां मौत का आंकड़ा 176 पर पहुंच गया है। इनमें 79 मौत सिर्फ जुलाई में हुई है। भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6782 हो गई है।
यहां कोरोना के 2174 एक्टिव मरीज हैंं। इनमें से 1185 मरीज शहर के चार सरकारी और निजी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल एवं 585 कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। शेष 404 मरीजों में से कुछ को नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, होम आइसोलेशन और क्वारेंटाइन सेंटर में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है। शहर के डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल्स में अभी भी 702 बिस्तर उपलब्ध हैं। शनिवार को 3 नए निजी कोविड हॉस्पिटल शुरू होंगे।
इनमें से दो अस्पतालों में 500 बेड कोविड मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व किए गए हैं, जहां सरकारी खर्चे पर इलाज होगा। जबकि तीसरे कोविड हॉस्पिटल में मरीज खुद के खर्चे पर इलाज करा सकेंगे। इससे भोपाल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटिड हॉस्पिटल्स की संख्या चार से बढ़कर 7 हो जाएगी।