पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 834 नए मामले सामने आए। राहत देनी वाली बात यह है कि 723 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस बीमारी से अब तक 21657 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 8454 एक्टिव केस मरीज हैं, जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वारैंटाइन सेंटर में इलाज चल रहा है। नए मरीज में शुक्रवार को सबसे अधिक 166 मामले राजधानी भोपाल में और इंदौर में 112 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा गुरुवार शाम तक ग्वालियर में 44, जबलपुर में 47, बड़वानी में 73, सीहोर में 27, सतना में 18, नरसिंहपुर में 17, रीवा में 25, रतलाम में 21, सागर में 16, खंडवा में 13, धार में 16, रायसेन में 13, छिंदवाड़ा में 18, बालाघाट में 16, उज्जैन में 12, मुरैना में 12, के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले मिले चुके थे। इसी प्रकार प्रदेश में 13 नई मौत दर्ज की गई, जिसमें इंदौर में 2, भोपाल में 5, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 1, विदिशा में 1, सीहोर में 1, दतिया में 1, सतना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।