मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंगलवार को 200 कोरोना के नए मरीज मिले। एक दिन पहले सोमवार को 177 मरीज मिले थे, जबकि इंदौर में 73 नए केस आए। इंदौर और भोपाल में मंगलवार को नए संक्रमितों मिलने के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा 28861 तक पहुंच गया। सोमवार को 789 नए मामले सामने आए थे। अब तक 19791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 820 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 978 एक्टिव केस हैं।
इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 6000 हो गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्य देखने वाली एक महिला कर्मचारी व इनके परिवार के दो अन्य सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विगत दिनों इन महिला कर्मचारी के पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में एक 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चार डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
बैक ऑफ इंडिया कालोनी अरेरा कालोनी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूबेदार कालोनी से 5 लोग निकले संक्रमित मिले हैं। वहीं चार ईमली और गोयनका निवास में भी 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, राहत इस बात की है कि शहर में 80 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो गए हैं। इसे मिलाकर शहर में अब 3629 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 160 मरीजों की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई है।
यहां मिले इतने पॉजिटिव मरीज
साउथ टीटी नगर – 2
जेपी नगर – 2
पुरषोत्तम नगर सेमरा कलां- 3
शीतल पेराडाइज अयोध्या बायपास – 2
दुर्गा मंदिर चांदबड – 4
कैलाश नगर सेमरा कलां- 4
पुरानी सेफिया मंजिल फतेहगढ- 3
गोयनका निवास – 3
कैलाश नगर बैरागढ – 5
तरजुम वाली मस्जिद – 2
शंकर गार्डर सेमरा रोड – 2
सुधार कॉलोनी – 5
सहयाद्री परिसर – 6
कृष्णा मंदिर नीलबड – 4
श्री कृष्णा सोसायटी चूनाभट्टी – 6
आदित्य एवेन्यु एयरपोर्ट रोड – 2
अरेरा कॉलोनी- 4
दुर्गा चौक तलैया- 3
नरेला संकरी दुर्गा चौक-2
शिवाजी नगर – 2