भोपाल। शहर में कोरोना विस्फोट होने के कारण अब हर दिन 200 मरीज मिलना शुरू हो गए है। रविवार को भी 199 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें एमएलए रेस्ट हाउस निवासी 30 वर्षीय पुरुष सहित उनके परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव पाए गए है। वहीं चार ईमली में रहने वाले दो लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसी तरह ई-1 अरेरा कॉलोनी और बटालियन में एक- एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इधर, तहसील बैरसिया में एक बार फिर छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इसमें से 20 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 14 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
प्रदेश का सबसे बडा हॉटस्पाट बने जहांगीराबाद में स्थिति सुधरने के बाद एक बार फिर बिगडते नजर आ रही है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार को 17 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं ऐशबाग में -7, कोतवाली में -6 हनुमानगंज, श्यामला हिल्स, तलैया और कटारा हिल्स में चार-चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्या 5617 हो गई है। इधर, 58 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर रवाना हो गए है। अब तक 3450 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। पिछले 24 घंटे के दौरान पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसे मिलाकर शहर में अब तक 156 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।