corona: देश में संक्रमितों की संख्या 14 लाख पार

  • कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख पार
  • देश में 4 लाख 77 हजार 228 एक्टिव केस
  • 9,01,959 मरीज ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज

 

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है. covid19india.org के मुताबिक कोरोना वायरस से देश में अब तक 14,11,954 लोग संक्रमित हो चुके हैं. नए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 4 लाख 77 हजार 228 एक्टिव केस हैं जबकि 9,01,959 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डि
स्चार्ज हुए हैं.वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 32 हजार 350 लोग जान गंवा चुके हैं.
कोरोना मृत्युदर में आई कमीः दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार का दावा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में कमी आई है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 1-12 जून और 1-12 जुलाई के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौत में कमी आई है.

10 लाख की आबादी में 11,798 लोगों की जांच
भारत में हर 10 लाख की आबादी में अब 11,798 लोगों की जांच हो रही है। प्रति दस लाख की आबादी में जांच के मामले में भारत दुनिया में 99वें नंबर पर है। अब तक यहां 1.62 करोड़ लोगों की जांच हो रही है। राहत की बात है कि इतनी ही आबादी में संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा अभी अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है।

भारत में हर 10 लाख की आबादी में 1006 संक्रमित मिल रहे हैं। इस मामले में भी भारत दुनिया में 99वें नंबर पर है।

अब हर दिन करीब 50 हजार नए केस बढ़ रहे
देश में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके 110 दिन बाद यानी 10 मई को यह संख्या बढ़कर एक लाख हुई। फिर संक्रमण की रफ्तार में इतनी तेजी आई कि महज 15 दिनों में ही आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया।

इसके बाद संक्रमितों की संख्या 2 से बढ़कर 3 लाख होने में महज 10 दिन लगे। 3 से 4 लाख मामले होने में 8 दिन और 4 से 5 लाख मामले होने में केवल 6 दिन लगे। केस बढ़ने की यह रफ्तार लगातार तेज हो रही है।

5 से 6 लाख और 6 से 7 लाख मामले होने में केवल 5-5 दिन लगे। इस बार 7 से 8 लाख मामले होने में केवल 4 दिन लगे। इसके बाद हर तीन दिन में एक लाख नए केस बढ़े और महज 12 दिनों में संक्रमितों की संख्या 8 लाख से 12 लाख तक पहुंच गई। अब 12 लाख से 13 लाख और फिर 13 से 14 लाख केस होने में केवल 2-2 दिन लगे। हर दिन अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में ही संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की दर सबसे ज्यादा
भारत में संक्रमण का सबसे ज्यादा असर अभी महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक 3.66 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, यहां हर 10 लाख की आबादी में 13 हजार 154 लोगों की जांच हो रही है।

इस लिहाज से अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हुई है और इसमें 20.2% लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महाराष्ट्र के बाद संक्रमण का सबसे ज्यादा दर तेलंगाना में है। यहां 10 लाख की आबादी में 7 हजार 97 लोगों की जांच हो रही है और इसमें 16.8% लोग संक्रमित मिले हैं। दिल्ली तीसरे नंबर पर है। यहां संक्रमण की दर 14.9% है।

 

असम में कोरोना के 1165 नए केस

असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना के आज 1165 मामले सामने आए हैं. इनमें से 353 केस गुवाहाटी से हैं जबकि 100 गोलाघाट से. वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,086 हो गई है. इनमें से 21,761 लोग रिकवर कर चुके हैं. जबकि 9245 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. कोरोना की वजह से अब तक प्रदेश में 77 लोगों की मौत हुई है.
बिहार में 24 घंटे में 2803 नए केस मिले

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2803 नए केस सामने आए हैं. बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36314  हो चुका है. वहीं 1688 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में अब तक कोरोना से संक्रमित  कुल 24520 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 67.5% है.
दुन‍ियाभर में कोरोना संक्रम‍ितों की संख्या 16 म‍िल‍ियन के पार

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के कुल संख्या 1,60,46,986 हो गई है. लगभग 42 लाख मामलों के साथ अमेरिका कोरोना प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर है. वहीं लगभग 24 लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर जबकि भारत 1,385,635 आंकड़ों के साथ तीसरे नंबर पर है.
Shares