corona: भोपाल में तेजी से बढ़ता कोरोना का संक्रमण , आज 221नए संक्रमित मरीज मिले

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका के परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव

राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या मिलने के सारे रिकॉर्ड टूट गए। आज कुल 221 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले यह संख्या एक दिन में 215 तक ही पहुंची थीं। बीते करीब 10 दिन से एक दिन में 100 से अधिक मरीज रोज मिल रहे हैं। राजधानी में शुक्रवार रात 8 बजे से टोटल लॉकडाउन भी लागू हो गया है। इंदौर में 153 नए मामले सामने आए हैं। इधर, सागर में भी दो कोरोना संक्रमितों की मौत होने पर प्रशासन ने शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय ले लिया है। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार के पार पहुंच चुका है।

राज्य में बीते चौबीस घंटे में 736 नए मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा भी 800 के पास पहुंच गया है। शुक्रवार को 11 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि होने के बाद अब तक प्रदेश में 791 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में 11286 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 10550 रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 127 सैंपल रिजेक्ट हो गए। लिए गए सैंपल में से 736 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव ग्रोथ रेट 6.5% रही। अब कंटेटमेंट एरिया 2839 हो गए हैं। अब तक कुल 6 लाख 70 हजार 155 सैंपल लिए जा चुके हैं। शुक्रवार को 507 लोग ठीक होकर घर रवाना हुए।

भोपाल में तेजी से बढ़ता कोरोना का संक्रमण  

कोरोना हर गली, हर मोहल्‍ले में अब अपनी दस्‍तक दे चुका है। यहीं कारण है कि अब एक दिन में 200 से ज्‍यादा पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हो गए है। शुक्रवार को 210 के बाद शनिवार को एक बार फिर 221 नए पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या 5417 तक पहुंच गई है। शनिवार को चिरायु के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्‍यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं ई-3 अरेरा कॉलोनी में चार लोग संक्रमित पाए गए है। जहांगीराबाद में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढना शुरू हो गया है। यहां शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। 107 आरएएफ से 2 जवान संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा सीआरपीएफ बंगरसिया, कटारा हिल्‍स, ईदगाह हिल्‍स, शाहजहांनाबाद, भेल, साकेत नगर, तुलसी नगर, पुराना भोपाल समेत कई क्षेत्रों में बडी संख्‍या में लोग पॉजिटिव पाए गए हैं\ 

 इधर, कोरोना संक्रमण से तेजी से लोगों की जान जाना भी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमण से अब तक 151 मौत भोपाल में हो चुकी है। इधर, 80 कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर रवाना हो गए हैं। अब तक 3392 संक्रमित कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

सागर में कोरोना के दो मरीजों की मौत, 11 नए मामले मिले
सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई हैं, जो कि सागर जिले के दलपतपुर और छतरपुर जिले के थे। वहीं, 11 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सागर में कुल संख्या 594 पर पहुंच गई है। 17 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 449 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। बीएमसी के कोविड वार्ड में वर्तमान में 87 मरीज उपचाररत हैं। वहीं कोरोना से अब तक कुल 28 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

सीहोर जिले में 27 कोरोना मरीज मिले
सीहोर जिले में आज 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिले में अभी तक 152 पॉजिटिव हो गए हैं। अभी तक 53 मरीज ठीक हो चुके है। 3 व्यक्तियों का स्वस्थ होने के उपरांत कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है।

 

बीते चौबीस घंटे में यहां 10 से अधिक नए मरीज मिले
इंदौर में 153, भोपाल में 221, ग्वालियर में 39, मुरैना में 27, उज्जैन 24, जबलपुर में 28, खैरगौन में 13, नीमच में 20, बड़वानी में 20, विदिशा में 25, छतरपुर में 30, श्योपुर में 14, दमोह में 13, झाबुआ में 18, सतना और बालाघाट में 12-12 नए मरीज मिले।

Shares