भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 28000 पार, एक दिन में 37148 नए केस
भारत में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.5 लाख पार हो गई है. हालांकि, 7 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. विश्व में अभी तक 14,655,405 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. इसमें अकेले अमेरिका के 38.25 लाख मामले शामिल हैं. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस ब्राजील में है, जहां कोरोना मामलों की संख्या 2,118,646 हो चुकी है. विश्व में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है. वहीं, अकेले ब्राजील में 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हिमाचल में 10 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में 10 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1641 हो गई है जिसमें 547 एक्टिव केस हैं. यहां 1067 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में करीब 1.5 करोड टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में 20 जुलाई तक #COVID19 के लिए 1,43,81,303 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,33,395 लोगों का टेस्ट सोमवार को किया गया.

दिल्ली में 78 परसेंट बेड खाली
दिल्ली में कोरोना के 22 परसेंट बेड भरे हुए हैं. 78 परसेंट खाली हैं. कुल 15,461 बेडों में से 3,422 बेड भरे हुए हैं.

दिल्ली में रिकवरी रेट 84%
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 954 नए केस
कोरोना के कुल मामले- 1,23,747
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 1,04,918
रिकवरी रेट- 84%

भारत में एक दिन में 587 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में 37,148 कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही 587 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पहुंच गई है. इस समय देश में 4,02,529 एक्टिव केस हैं और 7,24,578 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में इस महामारी से मारने की संख्या 28084 हो चुकी है.

बंगाल में 45 हजार के करीब मामले
पश्चिम बंगाल में 2,282 नए कोरोना मामले और 35 मौतें दर्ज की गईं. 17,204 सक्रिय मामलों, 26,418 डिस्चार्ज मामलों और 1,147 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,769 हो गई.

मध्य प्रदेश में 710 नए केस
मध्य प्रदेश में 710 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 17 मौतें दर्ज की गई. 6888 सक्रिय मामलों और 738 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23310 हो गई.

जम्मू और कश्मीर में 254 की मौत
जम्मू और कश्मीर में 751 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जम्मू डिवीजन से 240 और कश्मीर डिवीजन से 511 मामले मिले हैं. कुल मामलों की संख्या 14650 है. आज हुई 10 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 254 हो गई है.

राजस्थान में 956 नए केस
राजस्थान में 956 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 9 मौतें दर्ज की गई. 7627 सक्रिय मामलों और 568 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30390 हो गई.

एक कंपनी में 288 कोरोना मामले
हरिद्वार के सिडकुल स्थित एक कंपनी में 288 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं और करीब 400 कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. 168 स्वास्थ्यकर्मी इन पॉजिटिव कर्मियों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगे हैं. शहर भर में 150 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं.
कर्नाटक में 3,648 नए केस
कर्नाटक में 3,648 COVID-19 मामलों की सूचना मिली और 72 मौतें भी हुई. सक्रिय मामले 42,216 और मरने वालों की संख्या 1,403 है.

तेलंगाना में 50 हजार के करीब केस
तेलंगाना में 1,198 नए कोरोना मामले सामने आए और 7 मौतें दर्ज की गईं. 11,530 सक्रिय मामलों और 422 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,274 हो गई.

मुंबई में 41 की मौत
सोमवार को मुंबई में 1043 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 965 डिस्चार्ज और 41 मौतें दर्ज की गई. 23865 सक्रिय मामलों, 72,650 डिस्चार्ज और 5752 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 1,02,267 है.

यूपी में 1,924 नए केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,924 COVID-19 मामले सामने आए और 46 मौतें हुईं, सक्रिय मामले 19,137 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1,192 है.अब तक कुल 30,831 मरीजों को छुट्टी दी गई है.

उत्तराखंड में 55 की मौत
उत्तराखंड में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,642 हो गई है, राज्य में आज आज 127 मामलें रिपोर्ट किए गए हैं. सक्रिय मामले और मौतों की संख्या क्रमशः 1,338 और 55 है.

हरियाणा में 694 नए केस
हरियाणा में आज 694 नए कोरोना मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 26858 हो गई है.
महाराष्ट्र में COVID19 के 8240 नए केस
महाराष्ट्र में COVID19 के 8240 नए मामले सामने आए और 176 मौतें हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,18,695 है जिनमें 1,75,029 रिकवर मामले और 1,31,334 सक्रिय मामले शामिल हैं.
कारगिल में 31 मरीज
लद्दाख में 7 और कोरोना मामले सामने आए. इसमें से 4 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. लद्दाख में सक्रिय मामले 186 हैं. लेह जिले में 155 और कारगिल जिले में 31 सक्रिय मामले हैं.

मणिपुर में 605 एक्टिव केस
मणिपुर में आज COVID19 के 1925 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 1925 हो गई. रिकवर मामलों की संख्या 1320 और सक्रिय मामलों की संख्या 605 है.

गुजरात में 50 हजार के करीब कोरोना केस
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 998 मामले सामने आए और 20 मौतें हुईं. राज्य के COVID19 मामलों की संख्या बढ़कर 49,439 हो गई, जिसमें 11,613 सक्रिय मामले, 35,659 ठीक / डिस्चार्ज और 2,167 मौतें शामिल हैं.

पंजाब में 411 नए केस
पंजाब में 411 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 8 मौतें दर्ज की गईं. 3130 सक्रिय मामलों, 7118 डिस्चार्ज और 262 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10510 हो गई.

आंध्र में 696 की मौत
पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में 4074 नए कोरोना मामले सामने आए और 54 मौतें हुई हैं. 28800 सक्रिय मामलों, 24228 डिस्चार्ज मामलों और 696 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 53724 हो गई.

हिमाचल में 473 एक्टिव केस
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1561 है, जिनमें 473 सक्रिय मामले, 1062 रिकवर और 9 मौतें शामिल हैं.

चंडीगढ़ में 22 नए केस
चंडीगढ़ में आज 22 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 739 है. सक्रिय मामलों की संख्या अब 209 है.
केरले में ठीक हुए 5,618 लोग
केरल में 794 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक्टिव मामलों का आंकड़ा 7,611 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 5,618 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है.

दिल्ली 1000 से नीचे नए केस
दिल्ली में 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3663 हो गया. पिछले 24 घंटे में कुल 11,470 टेस्ट किए गए जिसमें 4177 RT-PCR टेस्ट और 7293 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. रिकवरी रेट 84.78% है. यहां पिछले 24 घंटे में 954 नए मामले सामने आए. 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 1,23,747 है. पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हुए हैं