Corona:भोपाल में 147 नए मरीज मिले,डीएसपी की मौत

 

भोपाल में जब पूरे शहर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ऐसे समय में डॉक्टरों की टीम राजधानी के हर कोने में पहुंचकर मरीजों की जांच कर रही है और उनके सैंपल कलेक्ट कर रही है।
अब नए शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है, यहां के हबीबगंज और शाहपुरा क्षेत्र ज्यादा प्रभावित
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा- अगर संक्रमण और लापरवाही बढ़ी तो विशेष लॉकडाउन  लगेगा ।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है।

शनिवार को यहां पर 140 कोरोना संक्रमित मिले। ये अब तक एक दिन में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। अगर इसमें चार रिपीट पॉजिटिव जोड़ लें तो ये संख्या 144 हो जाती है। इससे पहले शुक्रवार को 113 और गुरुवार को 135 कोरोना संक्रमित मिले थे। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को ही 4 हजार के पार पहुंच गई थी।

अब तक भोपाल में 4244 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। भोपाल और मध्य प्रदेश में अनलॉक 2 के बाद कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। यहां पर 7 दिन के अंदर कोरोना के 752 नए पॉजिटिव मिले। ये संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसका सिलसिला बीते रविवार से शुरू हुआ था, उस दिन 106 केस आए थे। इसके बाद सोमवार को 83, मंगलवार को 97 और बुधवार 75, गुरुवार को 135 और शुक्रवार को 113 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, आज चिरायु अस्पताल से 39 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए।

कलेक्टर ने कहा- जिस इलाके में संक्रमण बढ़ा, वहां लॉकडाउन करेंगे

पुराने शहर के बाद अब नए शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 4 दिनों में हबीबगंज में 42, शाहपुरा में 27 व कोलार में 18 मरीज बढ़े हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि जहां संक्रमण और लापरवाही बढ़ रही है, वहां विशेष लॉकडाउन करेंगे।

शाहपुरा: 3 दिन में बढ़े 21 मरीज
शाहपुरा क्षेत्र में 14 जुलाई को महज 6 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 27 पर पहुंच गए हैं। यहां बावड़ियाकलां समेत शाहपुरा ए सेक्टर, रोहित नगर, ग्रीन हाईट्स, सहयोग विहार, आकृति ईको सिटी और फ्लेमिंगो समेत अन्य इलाकों में भी लगातार मरीज सामने आ रहे हैं।

हबीबगंज: सबसे ज्यादा 66 केस
हबीबगंज क्षेत्र में दो हफ्ते से लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा 66 एक्टिव केस हैं। अरेरा कॉलोनी में अब तक 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिल चुके हैं। क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। यहां ई-4-5, 1100 क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, शिवाजी नगर में मरीज मिल रहे हैं।

कोलार: 38 केस आए, एक मरीज की मौत
कोलार क्षेत्र में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पर 13 जुलाई को एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 20 थी, जो तीन दिन के अंदर बढ़कर 38 हो गई है। तीन दिनों में यहां 18 नए मरीज मिले हैं। दानिशकुंज, प्रियंका नगर, सिग्नेचर रेजीडेंसी और धौली खदान इलाके में पॉजिटिव मिल रहे हैं।

 

राजधानी में कोरोना संक्रमण से उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रेमप्रकाश गौतम की मौत हो गई। वर्तमान में वे सीआईडी में तैनात थे। संक्रमित होने के बाद से उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे करीब 38 साल से पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे थे। डीजीपी विवेक जौहरी ने भी डीएसपी की मौत पर दुख व्यक्त किया। भोपाल में संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 140 संक्रमित मिले। बीते तीन दिन से 100 से अधिक नए केस रोज आ रहे हैं। वे

मकान को लेकर पुलिसकर्मियों के परिवार वाले एसपी के पास गए थे

गोविंदपुरा स्थित नवीन पुलिस आवासीय परिसर में पुलिसकर्मियों को आवंटित अस्थाई आवास खाली करने का आदेश जारी होने के बाद पुलिसकर्मियों के परिवार वाले शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंच गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें जहांगीराबाद इलाके से वहां शिफ्ट किया गया था। उन्होंने निवास की अवधि 6 महीने बढ़ाने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने गृहमंत्री के निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण पुलिस वालों को कोई किराए से मकान देने को तैयार नहीं है। ऐसे समय में परिवार के छोटे बच्चों और बुजुर्गों को लेकर कहां जाएं।

 

Shares