भोपाल :स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा शूटिंग अकादमी छात्रावास

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने किया निरीक्षण
भोपाल : जुलाई 16, 2020,
           प्रतिभावान और उभरते खिलाड़ियों को राज्य शासन द्वारा अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।अपने घर और परिवार से दूर रहकर एक सुरक्षित और अपनत्व का माहौल मिले, इसके दृष्टिगत अब भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी छात्रावास स्मार्ट एक्सेस सिस्टम से लैस होगा।
          यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अकादमी में निर्माणाधीन बालक- बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दी।
          खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बताया कि 12 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन छात्रावास में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। छात्रावास में 240 खिलाड़ियों, जिसमें 180 बालक और 60 बालिकाओं के रुकने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक खिलाड़ी को रेडियो फ्रीक्यूवेंसी आइडेंटिफाईंग डीकोडर आई कार्ड के रूप में दिया जायेगा। इसका एक्सेस टी.टी. नगर स्थित खेल संचालनालय से किया जायेगा। संबंधित अधिकारी को खिलाड़ियों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। श्रीमती सिंधिया ने बताया कि खिलाड़ियों में एकाग्रता को बढ़ाने के लिये मेडिटेशन रूम की भी व्यवस्था होगी। साथ ही डिजिटल लायब्रेरी, एन्टरटेनमेंट जोन, इण्डोर गेम्स, मिनी जिम, पर्सनल सेनिटाइजेशन एवं वॉश लॉज, डाइनिंग एरिया आदि की व्यवस्था भी रहेगी।
     निरीक्षण के दौरान श्रीमती सिंधिया ने ठेकेदार को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अकादमी के अंदर तथा बाहर साइनेजेस लगाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण  पवन कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Shares