corona:ग्वालियर में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन, जिले की सभी सीमाएं होंगी सील

 

 

 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार शाम 7 बजे से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. यह लॉकडाउन कर्फ्यू की तर्ज पर लगाया जाएगा ताकि लोग बहुत जरूरी काम के लिए ही घरों से निकलें. सोमवार को ग्वालियर में एक दिन में सबसे ज्यादा 191 कोरोना मरीज मिले जिसके बाद लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया. ग्वालियर में अब तक 1200 कोरोना संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं.

जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है. सोमवार शाम हुई जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू करने पर सहमति बनी थी. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर शहर में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक समारोह आयोजित नहीं किए जा सकेंगे.

आदेश में कहा गया है कि कहीं भी भीड़ पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी. सीमा पर बने नाकों पर कड़ी निगरानी रहेगी. जिले के भीतर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी को जिले से बाहर जाने दिया जाएगा. केवल आपातकालीन मेडिकल जरूरत होने पर ही जिले से बाहर और भीतर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.

Shares