मध्य प्रदेश में कोरोना की वजह से गणेश, दुर्गा पंंडाल पर लगी रोक, घरों के भीतर होगी पूजा

लोग घरों में ही भगवान गणेश की स्थापना करें: गृह मंत्रीबकरीद पर भी राज्य में कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा24 घंटे में कोरोना वायरस के 575 नए मामले सामने आए
कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने फैसला लिया है कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए भगवान गणेश की मनमोहक झांकियां नहीं सजेंगी और लोग घरों में ही पूजा करेंगे. इस बीच राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब वहां 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार शाम इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इस साल गणेश पंडाल लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी. हमारी अपील है कि लोग घरों में ही भगवान गणेश की स्थापना करें.

छोटी मूर्तियां बनाएं मूर्तिकारः नरोत्म मिश्रा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मूर्तिकारों से अनुरोध है कि वे छोटी मूर्ति ही बनाएं. जबकि सार्वजनिक रूप से गणेश मूर्ति बैठाने या सामूहिक विसर्जन पर इस साल रोक रहेगी. सिर्फ गणेश पूजा ही नहीं बल्कि बकरीद पर भी कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा. साथ ही यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों में एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी.

राज्य में 18 हजार के पार कोरोना

अनलॉक होने के बाद से मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 575 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 18,207 हो गए हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 10 और लोगों की मौत हुई है. महामारी की वजह से मध्य प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 663 हो गई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 4 मौत इंदौर में हुई जबकि 2 मौतें ग्वालियर में हुई. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, शाजापुर और झाबुआ में भी 1-1 मरीजों की मौत हो गई.

अब तक मध्य प्रदेश में 13,208 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल मध्यप्रदेश में एक्टिव कोरोना केसेस की संख्या 4,336 है.

Shares