काली कमाई के दम पर विधायकों का सौदा कर भाजपा कर रही लोकतंत्र की हत्या –
जीतू पटवारी
भोपाल, 13 जुलाई 2020,
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
ने कहा है कि भाजपा काली कमाई के दम पर विधायकों का सौदा कर लोकतंत्र की
हत्या कर रही है। रविवार को मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी ने
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
जिसके कुछ ही घंटों बाद शिवराज सरकार ने उन्हें मध्यप्रदेश राज्य नागरिक
आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे दिया। जीतू
पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के विधायक प्रद्युम्न लोधी को तत्काल
मंत्री पद का दर्जा मिलना बता रहा है कि कैसे भाजपा प्रलोभन के दम पर
विधायकों का सौदा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है ।यह मतदाताओं के साथ
सरासर धोखा है। ऐसी पार्टी और ऐसी बिकाऊ नेताओं को जनता सबक सिखाएगी।
जीतू पटवारी ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए
कहा कि शिवराज सरकार कोरोना महामारी को लेकर चिंतित नहीं है। शिवराज जी और
मिस्टर विभीषण सिर्फ मलाईदार विभागों को लेकर चिंतित दिख रहे है। आम जनता
मरती है तो मरे प्रदेश सरकार सिर्फ बातें कर रही है जबकि प्रदेश में लगातार
कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। जीतू पटवारी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी से भी सवाल किया कि मोदी जी 21 दिन में आप कोरोना खत्म कर रहे थे, 6
महीने होने वाला है। 27 हजार कोरोना संक्रमित रोज बढ़ रहे है। जीतू पटवारी
ने तंज कसते हुए कहा कि 50 दिन में काला धन लेकर आने वाले थे 6 साल हो गए
एक चवन्नी नहीं आई।
कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार को
जनता का कोई ख्याल नहीं है वह तो लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है।
गद्दारों को रेवड़ियां बांटकर और मलाई खिलाकर अपने पाले में कैसे किया जाए
बस इस पर काम चल रहा है।यही भाजपा का छद्म राष्ट्रवाद है?