जिले में पहली बार एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 100 पर पहुंच गया है। इनमें से 54 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 46 मरीजों का अभी भी विदिशा और भोपाल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एक साथ मिले 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 9 मरीज सिरोंज और 8 विदिशा शहर के हैं। विदिशा जिले में सिरोंज कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 अप्रैल को एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके पहले शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट के मुताबिक विदिशा शहर के 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं। इसके बाद शनिवार दोपहर को आई रिपोर्ट के मुताबिक 11 और नए पॉजिटिव मरीज निकले।
पहले 100 दिन में मिले 50 मरीज और पिछले 12 दिनों में ही मिले 50 मरीज: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से 29 जून तक शुरुआती 100 दिनों में केवल 50 मरीज मिले जबकि 30 जून से लेकर 11 जुलाई तक 12 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई।
सिर्फ 12 दिनों में ही 50 नए मरीज सामने आए। इस प्रकार 22 मार्च से 11 जुलाई तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 100 पर पहुंच गया। इनमें से 54 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 46 मरीजों का विदिशा और भोपाल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
किला अंदर स्थित बालाजी मंदिर के पास 4 दिन पहले जिस घर में पिता-पुत्र पॉजिटिव निकले थे। शनिवार को आई रिपोर्ट में उसी परिवार के 2 और लोग संक्रमित मिले हैं ।उसके अलावा उसी घर में किराए से रहने वाले 2 लोग भी संक्रमित हो गए हैं। इस तरह एक ही घर से 6 संक्रमित लोग मिले हैं।
इसके अलावा बड़ी बजरिया निवासी जिस परिवार में एक 36 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली थी, उसी घर में 2 और महिलाएं और 1 पुरुष पॉजिटिव निकला है। जिले के एक विधायक की बहू झांसी मां के घर थी। वहां पर जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सिरोंज:12 दिन में मिल चुके 30 मरीज
सिरोंज में शनिवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। वार्ड 21 में हाथी थान इलाके में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार का एक 20 वर्षीय युवक गुरूवार को कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद शुक्रवार को इस परिवार के 26 सदस्यों के साथ ही नगर के 38 लोगों सैंपल लिए गए थे। इनमें से संक्रमित युवक के परिवार के ही 9 सदस्य शनिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें युवक के पिता, भाई, दो बच्चों के साथ ही एक महिला भी शामिल है। युवक का 27 लोगों का परिवार एक साथ रहता है।
कोरोना का एक संदिग्ध मरीज भागा
स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को दोपहर पुराने शहर के निकासा रोड पर कोरोना के एक संदिग्ध मरीज को पकड़ने गई थी। इसी बीच संदिग्ध मरीज स्वास्थ्य विभाग की टीम की पकड़ से छूट कर भाग गया ।