MP: अगले सप्ताह से प्रदेश में रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा

भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के विशेषकर सीमावर्ती जिलों से कोरोना के अधिक मामले आने से  प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट बढ़ गई है। पहले संक्रमण बढ़ने की दर जहां 1.72 थी, वह अब 2.01 हो गई है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने इसके साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों में पब्लिक एडवाइजरी जारी करने के भी निर्देश दिए हैं। अगले सप्ताह से प्रदेश में रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की है

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बुधवार देर रात तक 409 नए मरीज मिल चुके थे। एक दिन पहले मंगलवार रात तक 343 नए के हुए थे। दो दिन में ही करीब 800 संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16,036 पर पहुंच गया है। बुधवार रात तक 7 संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में अब तक 629 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 से बढ़कर 3420 तक पहुंच गई। अब तक कुल 11987 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। बुधवार को कुल 10 हजार 378 सैंप लिए गए। इनमें से 409 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 157 सैंपल रिजेक्ट हो गए। प्रदेश में अब कंटेनमेंट इलाके 1 हजार 313 हो गए हैं।

Shares