corona:भोपाल में संघ के दो प्रमुख प्रचारक सहित 74 नए संक्रमित मरीज मिले

 राजधानी भोपाल में रविवार को 74 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। करीब दो सप्ताह पहले लगातार दो दिन सबसे ज्यादा 78-78 नए केस सामने आ चुके हैं। बीते पांच दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से ज्यादा आ रही है। अब यह आंकड़ा 3 हजार 125 पर पहुंच चुका है। अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 105 पर ठहरी हुई है।

रविवार को आई रिपोर्ट में संघ के दो प्रमुख प्रचारक संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों और संघ कार्यकर्ताओं का कोरोना सैंपल लिया गया था। भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 3125 हो चुकी है। सोमवार को आई रिपोर्ट में रिकॉर्ड 74 संदिग्धों में कोरोनावायरस होने की पुष्टि हुई है।

भोपाल के ई-2 अरेरा कॉलोनी स्थित आरएसएस कार्यालय में 3 जुलाई को सभी के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। इनके सैंपल एम्स अस्पताल में जांच के लिए भेज गए थे। सोमवार को जारी रिपोर्ट में संघ प्रचारक दीपक विस्पुते और नरेंद्र जैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद दोनों प्रमुख ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। दीपक विस्पुते आरएसएस के मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रमुख हैं। नरेंद्र जैन पश्चिम प्रचार क्षेत्र प्रमुख हैं। दोनों प्रचारकों के संपर्क में आए संघ के सभी पदाधिकारी और स्वयंसेवक भी क्वारैंटाइन हो गए हैं।

विधायक और उनकी पत्नी तक पॉजिटिव हो चुकी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के बाद भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, उनकी पत्नी और छोटे भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने 19 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में वोट डाला था। 18 जून को भाजपा विधायक दल की बैठक, मॉक पोल और भोजन कार्यक्रम में भी वह मौजूद थे। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बीजे पांडा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई विधायकों से मुलाकात हुई। शनिवार को जब सकलेचा के संक्रमित होने की खबर आई तो छह विधायक सुबह जेपी अस्पताल सैंपल देने पहुंच गए थे।

Shares